अम्बाला शहर, 21 सितंबर (हप्र)
उपायुक्त विक्रम सिंह ने सिविल अस्पताल अम्बाला शहर में ओपीडी में आने वाले मरीजों की सुविधा के लिये टोकन सिस्टम शुरू करने के निर्देश सीएमओ को दिये। उन्होंने आज नागरिक अस्पताल में विभिन्न रोगों के इलाज के लिये संचालित ओपीडी का निरीक्षण करते हुए मरीजों की लंबी लाइनों को देखकर और मरीजों से बात करने के बाद मौके पर मौजूद सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह को यह निर्देश दिए। साथ ही कहा कि टोकन सिस्टम का डिस्पले ओपीडी कक्ष के बाहर हो जिससे अपनी बारी का इंतजार करने वाले मरीजों को खड़ा न होना पड़े और अपना नम्बर देख डॉक्टर से जांच करवा सकें। इससे उन्हें लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। उन्होंने मरीजों के बैठने के लिये अतिरिक्त कुर्सियां लगाने के भी निर्देश दिये।
उन्होंने अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य में तेजी लाने के लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये। मीडिया से बातचीत में उपायुक्त ने कहा कि जिन्होंने अभी वैक्सीन नहीं लगवाई हैं वे अवश्य लगवाएं। इस अवसर पर एसएमओ डॉ. शुभज्योति प्रकाश, डॉ़ सुखप्रीत सिंह, डॉ़ विजय वर्मा, डॉ़ वीरेन्द्र पांडेय, डॉ़ राजेश कुमार, डॉ़ पवनीश अग्रवाल, डॉ़ राजेश गोयल, डॉ़ हितार्थ सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।
5 रुपये में भोजन देने वाली संस्था की सराहना
उपायुक्त ने नागरिक अस्पताल अम्बाला शहर में हमारी आस्था फाउंडेशन द्वारा संचालित रसोई का निरीक्षण किया और मात्र पांच रुपये में भोजन उपलब्ध करवाने की सराहना की। राजकीय आईटीआई में सिविल अस्पताल द्वारा स्थापित किए गए टीकाकरण केंद्र का दौरा किया। उपायुक्त द्वारा आईटीआई में ऑनलाइन दाखिला के लिए आवेदन में मदद करने के लिए स्थापित किए गए हेल्प डेस्क का भी दौरा किया गया।