अरविंद शर्मा/निस
जगाधरी, 13 अगस्त
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ महीनों से चल रहे आंदोलन को और धार देने के लिए युवाओं ने भी मुहिम छेड़ दी है। इसके तहत गांव भगवानगढ़ आदि के कई युवाओं ने जगाधरी के बूडि़या चौक पर शुक्रवार को इकठ्ठा होकर जनता से समर्थन मांगा। यहां पर युवा किसान आंदोलन के समर्थन में पोस्टर, बैनर व झंडे लेकर खड़े हुए थे। ये आने-जाने वाले वाहन चालकों से आंदोलन के समर्थन में होर्न बजाने की अपील कर रहे थे। युवा किसान बबलू डांढा ने कहा कि तीन कृषि कानून किसानों के अलावा छोटे कारोबारियों के लिए नुकसानदायक हैं। बबलू ने कहा कि दिल्ली सीमा से किसान ये कानून रद्द कराकर ही वापस आएंगे। इस अवसर पर वेद भगवानगढ़, रोबिन कुमार, सुमित शर्मा, राकेश कुमार, संदीप कुमार, दिनेश शर्मा, सतीश कुमार, पुष्पेंद्र कौशिक, तपिश कुमार आदि भी मौजूद रहे।
बिजली मंत्री के विरोध का फैसला
टोहाना (निस) : सयुंक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान संगठनों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें रतिया, फतेहाबाद के अलावा अन्य कई स्थानों ने किसान भाग लेंगे। इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस पर फतेहाबाद में प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार बिजली मंत्री के ध्वजारोहण करने पर विरोध किया जाएगा।
भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी ग्रुप व खेती बचाओ संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वावधान में यह निर्णय जिला प्रधान संदीप काजला की अध्यक्षता में लिया गया।