कैथल, 28 अप्रैल (हप्र)
गांव संदल खेड़ी, किछाना, तारागढ़ आदि में खेतों में आग लगने से करीब 200 एकड़ भूमि में खड़े फाने, तूड़ी व पराली जलकर राख हो गई। आग के कारणों का पता नहीं चला है।
किसान मोजी राम, काला राम, सुरेश, लीला राम, बलजीत, राम निवास, रणधीर सिंह, कर्मबीर सिंह ने बताया कि गेहूं की फसल काटने के बाद खेतों में कुछ फाने काटे जाने बाकी थे। इसके अतिरिक्त कुछ किसानों ने पशुओं के लिए तूड़ी भी तैयार कर ली थी। किसानों ने पराली की गांठें बनाकर एक स्थान पर रखी थी। इस आगजनी में यह सब कुछ जलकर स्वाह हो गया।
अनाज मंडी में पड़े गेहूं के बैगों में लगी आग
सिरसा (निस) : कालांवाली के ओढां-डबवाली रोड पर स्थित अतिरिक्त अनाज मंडी में बुधवार दोपहर को गेहूं के बैगों में अचानक आग लगाने से कई बैग जल गए। मार्केट कमेटी की दमकल गाडी ने मौके पर पहुंच की आग पर काबू पाया, अन्यथा नुकसान ज्यादा हो जाता। आढ़त का काम करने वाली फर्म सुमित कुमार एंड कंपनी के अतिरिक्त अनाज मंडी में सैकड़ों की मात्रा में गेहूं के भरे हुए बैग पड़े थे कि दोपहर को गेहूं के कुछ बैगों में अचानक आग लग गई जिससे वहां पर मौजूद मजदूरों में भगदड मच गई और अपने स्तर पर आगू पर काबू पाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर मार्केट कमेटी की दमकल गाडी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।