'अनुशासन, टीमवर्क, धैर्य एवं परिश्रम करना सिखाते हैं खेल'
सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत गुहला में डीसी ने की शिरकत
डीसी अपराजिता ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक बल और उत्साह प्रदान करते हैं, बल्कि वे जीवन के बड़े-बड़े संस्कार भी सिखाते हैं, जैसे अनुशासन, टीमवर्क, धैर्य, परिश्रम और हार को स्वीकार कर दोबारा जीतने का प्रयास करना। उन्होंने खेलों को मानसिक और शारीरिक विकास के लिए आवश्यक बताते हुए ऐसे आयोजनों को समय-समय पर करने पर ज़ोर दिया। आज को विधानसभा स्तर सांसद खेल प्रतियोगिताओं का समापन हुआ और आगामी 14 दिसंबर से लोकसभा स्तर पर सांसद खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन शुरू होगा। डीसी महाराजा सूरजमल जाट स्टेडियम में आयोजित हो रही गुहला विधानसभा स्तर पर सांसद खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं। डीसी ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता हो या अन्य प्रतियोगिताएं, सभी देश को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने का काम कर रही हैं।
उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे बढ़-चढ़कर ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लें। जैसे पढ़ाई से हमारी बुद्धि विकसित होती है, वैसे ही खेल से शरीर स्वस्थ रहता है। एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। असल खिलाड़ी वही है जो मैदान में पूरी ईमानदारी और जोश से खेलता है। भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव पहले खंड स्तर पर आयोजित हुआ था और अब विधानसभा वाइज खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने बच्चों का आह्वान किया कि वह अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लेकर आएं और ज्यादा से ज्यादा खेलों में भाग लें। इस मौके पर सांसद नवीन जिंदल के कैथल प्रभारी रविंद्र कुमार धीमान आदि मौजूद रहे।

