कुरुक्षेत्र, 22 अगस्त (एस)
हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने विश्व को कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने के लिए पूजा-अर्चना की। भारत साधु संत समाज के अध्यक्ष एवं महंत बंसीपुरी महाराज ने खेलमंत्री संदीप सिंह से विधिवत पूजा-अर्चना करवाई और विश्व को कोरोना से बचाने तथा शांति के लिए श्रीस्थाणेश्वर महादेव मंदिर के प्राचीन शिवलिंग पर महाजलाभिषेक करवाया। संदीप सिंह ने कहा कि 22 अगस्त 2006 को एक हादसे में उनको गोली लगी और जीवनदान मिला। इसलिए वह किसी न किसी धार्मिक स्थल पर जाकर पूजा-अर्चना करते हैं। इस मौके पर रोशनपुरी महाराज, स्थाणु सेवा मंडल के प्रधान हंसराज कालड़ा, अक्षय नंदा, गुरप्रीत काम्बोज, अमितोज सिंह आदि उपस्थित थे।