नवीन जिंदल फाउंडेशन की ओर से खेलों का सामान वितरित
कैथल (हप्र) नवीन जिन्दल फाउंडेशन की ओर से गांव दयोहारा और ग्योंग में खेलों का सामान वितरित किया गया। खेलों के इस सामान में सीनियर व जूनियर क्रिकेट किट और फुटबॉल किट शामिल हैं। खेलों के समान वितरण के समय...
Advertisement
कैथल (हप्र)
नवीन जिन्दल फाउंडेशन की ओर से गांव दयोहारा और ग्योंग में खेलों का सामान वितरित किया गया। खेलों के इस सामान में सीनियर व जूनियर क्रिकेट किट और फुटबॉल किट शामिल हैं। खेलों के समान वितरण के समय सांसद नवीन जिंदल के हल्का प्रभारी कर्मवीर सिसोदिया, गांव दयोहारा के सरपंच विक्रम सिंह, क्योड़क गांव के सरपंच जसवीर सिंह, ग्योंग गांव के सरपंच प्रतिनिधि कर्मवीर सिंह, मनप्रीत सिंह कप्तान, रवि, दीपा हिम्मत सिंह, गुरजंट सिंह, योगेश, लवली प्रवीन कुमार, मंजीत कौर, सुरेश कुमार, बलजीत, महेंद्र सिंह, सुखबीर बनवाला, शमशेर सिंह, रामफल, राजकुमार, अशोक कुमार और मनोज कुमार उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement
