सिरसा (निस) :
जिला के रानियां में सेठ रामजीदास डीएवी पब्लिक स्कूल में रविवार को एक्टिविटी डे के दिन विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल राजवीर सिंह कंग ने सभी खिलाडि़यों को खेल को खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलाई। सर्वप्रथम क्रिकेट का फाइनल मुकाबला परमवीर रॉयल चैलेंजर व परविंद्र सनराइजर में हुआ। परमवीर रॉयल चैलेंजर की टीम 46 रनों से मैच हार गई। कीर्तन सिंह मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मुकाबले में तरूण सुपर किंग का मुकाबला संजय नाइट राइडर के साथ हुआ। खो-खो, कबड्डी व बैडमिंटन के भी मैच आयोजित किए गए। खो-खो में निकिता, दीक्षा, शोभ, मनीषा, अंशनीत कौर, सुचेता, अर्शप्रीत, स्नेहप्रीत एवं नीतिका की टीम ने फाइनल मुकाबला जीता। जबकि बैडमिंटन में स्वाति एवं गगनदीप ने मैच जीता। विजेता टीमों एवं खिलाडिय़ों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।