भिवानी, 24 अगस्त (हप्र)
सिवानी के गांव बड़वा में एनएच 52 पर एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार की 2 महिलाओं व एक 13 वर्षीय बेटी की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब एक मोटरसाइकिल सवार पुरखाराम सिवानी से आदमपुर स्थित सदलपुर अपने गांव की ओर जा रहे थे कि एक तेज गति से पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। बृहस्पतिवार सुबह करीब 6 बजे हुए हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिवानी भेज दिया। उधर, मोटरसाइकिल सवार पुरखाराम के बयान पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सिवानी पुलिस को दिए अपने बयान में मोटरसाइकिल सवार सदलपुर निवासी पुरखाराम ने बताया कि वे सिवानी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सुबह अपने गांव वापस मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। इस दौरान उनके साथ उनकी 75 वर्षीय सिद्धमुख निवासी नानी शांति देवी, करीब 48 वर्षीय उनकी मां सरोज तथा उनकी 13 वर्षीय भांजी मनीषा उनके साथ मोटरसाइकिल पर सवार थी।
इस दौरान जब वे बड़वा बाईपास से निकले तो अचानक ही पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनके मोटरसाइकिल के पीछे टक्कर मार दी। वे ट्रक के दूसरी ओर सड़क पर जा गिरे जबकि उनके साथ सवार उनकी नानी, मां और भांजी ट्रक के नीचे आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल चालक के बयान पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।