जगाधरी, 21 जनवरी (निस)
शिक्षा मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर के मार्गदर्शन में शहर में हर हफ्ते विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जगाधरी सब्जी मंडी के पास पार्क में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सफाई करवाई गई। साथ ही आसपास की गलियों में सफाई का काम किया गया। भाजपा जगाधरी मंडल प्रधान विपुल गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को जनता ने अपनाया है। स्वच्छता की तरफ लगभग सभी ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने शहर के इलाकों में सफाई का कार्य चल रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य शहर को स्वच्छ रखना और जनता को सफाई के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर पवन विग, भाजपा नेता अमित सैनी, शुभम गर्ग, शक्ति केन्द्र प्रमुख पंकज मंगला, मंडल सचिव ललित गुप्ता,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग आदि भी मौजूद रहे।