सोनीपत, 4 मार्च (हप्र)
प्रदेश के सभी जिलों में 7 से 13 मार्च तक बच्चों के टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत उन सभी बच्चां व गर्भवतियों को शामिल किया जाएगा जिनका कोरोना संक्रमण के दौरान टीकाकरण नहीं हो पाया था। मिशन इंद्रधनुष-4 के तहत प्रदेश के हाई रिस्क वाले 3 जिलों में अभियान की निगरानी केंद्र सरकार और बाकी 19 जिलों में राज्य सरकार की टीमें करेंगी। इस विशेष अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। कोरोना संक्रमण के दौरान जिलों में बच्चों को खसरा, गलघोटू, पोलियो, काली खांसी और निमोनिया जैसी बीमारियों के टीके नहीं लग पाए थे। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को लगने वाले तय टीके भी छूट गए थे। 7 से 13 मार्च तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। पानीपत, पलवल और नूंह में इंटेंसिफाइड मिशन चलाया जाएगा।