मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विनेश फोगाट के गांव बलाली और मनु भाकर के ननिहाल दादरी में डिजाइन होंगे स्पेशल बूथ

चरखी दादरी, 21 अगस्त (हप्र) इस बार विधानसभा चुनाव में ओलंपिक खिलाड़ियों के गांव व ननिहाल में खेलों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्पेशल बूथ डिजाइन होंगे, ताकि युवाओं में खेलों की भावना बढ़ाई जा सके। इसके...
Advertisement

चरखी दादरी, 21 अगस्त (हप्र)

इस बार विधानसभा चुनाव में ओलंपिक खिलाड़ियों के गांव व ननिहाल में खेलों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्पेशल बूथ डिजाइन होंगे, ताकि युवाओं में खेलों की भावना बढ़ाई जा सके। इसके लिए प्रशासन द्वारा विनेश फोगाट के गांव बलाली व मनु भाकर के ननिहाल चरखी दादरी में ऐसे बूथ बनाये जाएंगे। साथ ही प्रशासन द्वारा इस बार चुनाव में विनेश फोगाट या मनु भाकर को ब्रांड एंबेसडर बनाया जा सकता है।

Advertisement

जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी राहुल नरवाल ने बुधवार को कैंप कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी करवाने के लिए जिला प्रशासन के पास संसाधनों की कमी नहीं है। मतदान से लेकर मतगणना तक शांतिपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की नजर रहेगी वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे। इस बार भी विधानसभा चुनाव में प्रत्येक मतदान केंद्रों महिला कर्मचारियों की ड्यूटियां भी लगाई जाएंगी। डीसी ने बताया कि चुनावी ड्यूटी में कोताही

बरतने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों पर जहां कड़ी कार्रवाई की जाएगी वहीं एफआईआर भी दर्ज होगी। खेलों के अलावा ग्रामीण परिवेश, कृषि, पींक व सीआरएस से संबंधित भी स्पेशल बूथ बनाये जाएंगे।

Advertisement
Show comments