सोनीपत, 19 अगस्त (निस)गांव कुंडली स्थित गेडोर कालोनी में देर रात शराब पीकर घर आने का विरोध करने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर पति फरार हो गया। हमलावर की मां के बयान पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उत्तर-प्रदेश के हरदोई के गांव संतराहा निवासी रामकली देवी ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि वह अपने बेटे ज्ञानप्रकाश व उसके परिवार के साथ कुंडली की गेडोर कॉलोनी में रह रही है। वह पास ही एक कंपनी में काम करता है। उसका बेटा ज्ञानप्रकाश शराब पीने का आदी है और अकसर रात को शराब पीकर घर आता है। ज्ञान प्रकाश की पत्नी सुनीता (32) शराब पीने का विरोध करती थी। रामकली देवी ने बताया कि देर रात ज्ञान प्रकाश शराब के नशे में घर पहुंचा तो सुनीता ने विरोध शुरू कर दिया। गुस्साये ज्ञानप्रकाश ने घर में रखे चाकू से अपनी पत्नी सुनीता का गला काट दिया और चाकू लेकर भाग गया। कुंडली थाना पुलिस ने रामकली के बयान पर उसके बेटे ज्ञानप्रकाश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सुनीता व ज्ञानप्रकाश का विवाह करीब 12 साल पहले हुआ था। उनके तीन बच्चे है। जिनमें दो बेटियां व एक बेटा है। थाना प्रभारी, कुंडली रवि कुमार ने बताया कि गेडोर कॉलोनी में महिला की हत्या की जानकारी मिली थी। जांच में पता चला कि शराब पीने को लेकर आरोपी का पत्नी से झगड़ा हो गया। जिसके चलते उसने वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।