नीलोखेड़ी, 5 नवंबर (निस)
व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पोलीटेक्निक मैदान में किया गया जिसमें सोनीपत और करनाल की व्हीलचेयर क्रिकेट टीमों के बीच दो मैच खेले गए। पहला मैच 15-15 और दूसरा 12-12 ओवर को खेला गया। दोनों ही मैचों में सोनीपत की टीम ने मेजबान करनाल की टीम को हराया। नीलाखेड़ी की टीम के खिलाड़ी एवं प्रबन्धक सन्दीप सोही द्वारा की गई व्यवस्था को भी मेहमान टीम ने सराहा। पहले मैच में पहले खेलते हुए करनाल की टीम ने 15 ओवर में 101 रन बनाए जिसके जवाब में सोनीपत की टीम ने 14.1 ओवर में 192 रन बनाकर मैच जीत लिया। इसी प्रकार दूसरे मैच में 12 ओवर में खेलते हुए करनाल की टीम 116 रन बनाए तो सोनीपत्त की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 9.2 ओवर में ही मैच को जीता।
सोनीपत्त की टीम के सन्दीप कुण्डु को ‘मैन ऑफ दी मैच’ घोषित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में नपा उपाध्यक्ष कोमल मुंजाल के पति प्रेम मुंजाल ने विजेता टीम को मैडल पहनाकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि चौ. भगत सिंह ने खिलाडिय़ों को राशि देकर सम्मानित किया। पार्षद प्रतिनिधि अमित कुमार को विशेष सम्मान दिया गया।