सोनीपत, 16 अगस्त (निस)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करीब 200 करोड़ रुपए की लागत से गांव ताजपुर में स्थापित कचरे से ऊर्जा संयंत्र (वेस्ट टू एनर्जी प्लांट) को गुरुग्राम से ऑनलाइन माध्यम से लोकार्पित किया। उन्होंने कहा कि कूड़े से विद्युत उत्पादन की दिशा में सोनीपत का संयंत्र मील का पत्थर साबित होगा। संयंत्र की क्षमता अभी 750 टन प्रतिदिन तथा प्रति घंटा आठ मेगावाट विद्युत उत्पादन की है। अब पर्यावरण की पुरजोर आवश्यकता है। सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि सोनीपत-गन्नौर-समालखा-पानीपत को विशेष राहत मिलेगी। इस मौके पर सोनीपत में आयोजित कार्यक्रम में राई के विधायक मोहन लाल बड़ौली, विधायक सुरेंद्र पंवार, पूर्व मंत्री कविता जैन, भाजपा नेता राजीव जैन, नगर निगम सोनीपत के महापौर निखिल मदान मौजूद थे।