सोनाली, नितेश बने राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालय बास्केटबाॅल चैंपियन
गुरुग्राम, 23 फरवरी (हप्र) राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 9 में राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालय बास्केटबाॅल चैंपियनशिप में द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय की छात्रा सोनाली ने बास्केटबाॅल चैंपियन का खिताब जीता तथा द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय, गुरुग्राम का विद्यार्थी नितेश बास्केटबाॅल चैंिपयन बना। छात्रों...
गुरुग्राम, 23 फरवरी (हप्र)
राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 9 में राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालय बास्केटबाॅल चैंपियनशिप में द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय की छात्रा सोनाली ने बास्केटबाॅल चैंपियन का खिताब जीता तथा द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय, गुरुग्राम का विद्यार्थी नितेश बास्केटबाॅल चैंिपयन बना। छात्रों की प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय प्रथम, केएलपी महाविद्यालय रेवाड़ी द्वितीय तथा राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 9 तृतीय स्थान पर रहा।
छात्राओं की प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय ने प्रथम, केएल मेहता महाविद्यालय फरीदाबाद ने द्वितीय तथा राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 14 ने तृतीय पुरस्कार जीता।
इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय खरकड़ा की प्राचार्या एवं रेवाड़ी जिले की उच्चतर शिक्षा अधिकारी अर्चना सूटा ने मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
महाविद्यालय की प्राचार्या मधु अरोड़ा ने कहा कि जो विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भाग लेते हैं उनका मनोबल अन्य विद्यार्थियों की तुलना में सशक्त होता है। कार्यक्रम संयोजक डाॅ. सतीश ने अतिथियों एवं स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद प्रकट किया। डाॅ. ललिता गाॅड ने मंच संचालन किया। महाविद्यालय के स्पोर्ट्स बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. राजेश कुंडू ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।
इस मौके पर डाॅ. नीलम दहिया, डाॅ. मुकेश शर्मा, डाॅ. मीनाक्षी दलाल, डाॅ. मीनू शर्मा, संदीप यादव, डाॅ. सुरेंद्र काद्यान, डाॅ. अजय कुमार, डाॅ. बहादुर सिंह, डाॅ. प्रदीप सिंह, डाॅ. राजेश, डाॅ. रवि श्योराण, डाॅ. मुकेश कुमारी, डाॅ. रवि देशवाल, डाॅ. ब्रिजेश, विजयवीर, विकास बंसल सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

