फरीदाबाद, 9 सितंबर (हप्र)
सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में मंगलवार रात कलियुगी पुत्र ने प्रॉपर्टी के विवाद में अपने पिता पर ही गोली चला दी। इस घटना में गोली लगने से उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें नीलम चौक स्थित एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
सीकरी चौकी प्रभारी देवदत्त ने बताया कि गांव खंदावली निवासी अजहरुद्दीन का अपने पिता शेर मोहम्मद के साथ प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर अजहरुद्दीन में अपने मामा खालिद के साथ मिलकर कल रात पिता शेर मोहम्मद पर गोली चला दी। इस घटना को अंजाम देने के लिए अजहरुद्दीन के मामा खालिद भी साथ था।
आरोपी अजरूद्दीन को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।