शाहाबाद मारकंडा, 23 सितंबर (निस)
शाहाबाद पुलिस ने बेटे व बहू द्वारा अपनी मां की पिटाई किए जाने व जान से मारने की धमकी दिए जाने के आरोप में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव जंधेड़ी निवासी एक महिला ने कहा कि बीते दिन सुबह उसके बेटे बंटी व उसकी पत्नी ज्योति ने उसके साथ मारपीट की।
शिकायत में कहा गया कि जब उसकी सास रामप्यारी उसे छुड़ाने लगी तो पुत्रवधू ज्योति ने उसकी सास को मुंह से काट खाया और उसकी बेटी प्रवीण से भी मारपीट की। शिकायत में कहा गया कि शिकायतकर्ता के बेटे ने उसे थप्पड़, मुक्के मारे और उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।