चंडीगढ़, 21 मार्च (ट्रिन्यू)
चरखी दादरी के निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान ने भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को फिर समर्थन दे दिया है। विधानसभा में अब गठबंधन सरकार के पास 56 विधायकों का सममर्थन हो गया है।
विधानसभा में भाजपा के 40, जजपा के 10 और निर्दलीय 7 विधायक हैं। निर्दलीय विधायकों में सोमवीर सांगवान ने तीन कृषि कानूनों के विरोध में गठबंधन सरकार से समर्थन वापस ले लिया था, जबकि महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने भी सरकार से समर्थन वापस ले रखा है। सोमवीर सांगवान हरियाणा पशुधन बोर्ड के चेयरमैन भी रहे हैं। उन्होंने विधानसभा स्पीकर और मुख्यमंत्री को भेजे अपने समर्थन पत्र में कहा है कि अब चूंकि केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले चुकी है। ऐसे में वह फिर से अपना समर्थन गठबंधन सरकार को देते हैं। भाजपा को 5 निर्दलीय विधायकों का समर्थन पहले से प्राप्त है। इन निर्दलीय विधायकों में रानियां के विधायक रणजीत चौटाला को सरकार ने बिजली व जेल मंत्री बना रखा है।