चंडीगढ़, 11 जनवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा पुलिस में सिपाही भर्ती के दौरान नया फर्जीवाड़ा सामने आया है। भर्ती में 102 फर्जी उम्मीदवार पकड़े गए हैं। भर्ती प्रक्रिया के दौरान लिखित परीक्षा किसी ने दी तो दौड़ लगाने कोई और पहुंच गया। बताया जाता है कि दलालों ने परीक्षा से लेकर दौड़ क्लीयर कराने तक के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी से लाखों रुपये वसूले हैं।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग इन दिनों पुरुष सिपाही की भर्ती प्रक्रिया को सिरे चढ़ाने में लगा हुआ है। भर्ती के लिए होने वाली दौड़ के बाद उम्मीदवारों के शारीरिक माप-तोल और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। आयोग द्वारा ली जाने वाली बायोमीट्रिक और वीडियोग्राफी तथा सीसीटीवी फुटेज की मदद से फर्जी उम्मीदवार पकड़े जा रहे हैं। अभी तक पकड़े गए 102 फर्जी उम्मीदवारों की सूची और पूरा ब्योरा पुलिस विभाग को सौंप दिया गया है। संदिग्ध लोगों ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया है कि उनके स्थान पर किसी दूसरे व्यक्ति ने परीक्षा दी थी। दौड़ लगाने के लिए भी कोई दूसरा व्यक्ति ही आया था। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह ने बताया कि फर्जीवाड़े में शामिल लोगों को हमने अपने सिस्टम से पकड़ा है। प्रदेश में बहुत बड़ा गिरोह सक्रिय है, जो भोले-भाले युवाओं को नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपये वसूल रहा है। कुछ उम्मीदवारों को तो यह भी नहीं मालूम कि उसके स्थान पर किस व्यक्ति ने परीक्षा दी या कौन दौड़ने के लिए आया। दलालों ने परीक्षा से लेकर दौड़ क्लीयर कराने तक का ठेका लाखों रुपये में ले रखा है। भोपाल सिंह ने युवाओं का आह्वान किया कि वह दलालों के झांसे में न आएं, किसी न किसी स्तर पर वे पकड़े जाएंगे।
गलत भर्ती नहीं होने देंगे : भोपाल सिंह
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह ने बताया कि भर्ती में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए आयोग, प्रदेश सरकार और पुलिस काफी सक्रियता से काम कर रही है। एक भी गलत उम्मीदवार को भर्ती नहीं हाेने दिया जाएगा।