जगाधरी (निस)
श्री सनातन धर्म मन्दिर खारवन में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथा के समापन अवसर पर कांग्रेस पार्टी के युवा नेता आकाश बतरा व जिला परिषद की मेंबर भानू बतरा मुख्य रूप से मौजूद रहे। इन्होंने पूजन कराया। इस अवसर पर भानू बतरा ने कहा कि तीज-त्योहारों से सौहार्द व भाईचारा बढ़ता है। पर्व हमें सभी का सम्मान करने की सीख देते हैं। उन्होंने कहा कि गीता में जीवन की हर समस्या का निवारण है। इसमें बताई गई बातों पर अमल कर जीवन को जीना चाहिए। कांग्रेस के युवा नेता आकाश बतरा ने कहा कि सभी धर्मों का आदर मान करना चाहिए। इस अवसर पर विनोद गाबा, ओमप्रकाश छाबड़ा ,सुखबीर वालिया , हार्दिक सखूजा,संजय शर्मा , मंगत राम नरूला , जगदीप सिंह अरोड़ा , अभि वालिया, प्रमोद कुमार,नितिन कुमार,रवि वर्मा आदि भी मौजूद रहे।