गुरुग्राम, 5 मार्च (हप्र)
दिल्ली-वड़ोदरा सुपर एक्सप्रेस-वे के किनारे बसी मालीबू टाउन कॉलोनी के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। इन्होंने आरोप लगाया कि बिल्डर न तो लोगों को सुविधाएं दे रहा है और न ही उनकी शिकायतों की सुनवाई की जा रही है। इन्होंने सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए बिल्डर की प्रॉपर्टी अटैच करवाने की मांग की है। प्रबंधन ने निवासियों के दावों को गलत बताया है।
शनिवार को मालीबू टाउन के निवासियों ने बिल्डर कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। निवासियों ने आरोप लगाया कि कई सालों से न तो कॉलोनी सड़कों की मरम्मत की गई है और न ही बिजली सब स्टेशन स्थापित किया गया है। अव्यवस्थाओं के कारण इस पॉश सोसायटी के निवासियों को नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। आरडब्ल्यूए के प्रधान निरंजन कुमार ने आरोप लगाया कि बिल्डर द्वारा सब स्टेशन स्थापित नहीं किए जाने के कारण निवासियों को साउथ सिटी से बिजली उधार लेकर दी जा रही है। जबकि बिजली निगम की ओर से गर्मियों में दिक्कत होने की चेतावनी बिल्डर को दी जा चुकी है।
वहीं कॉलोनी विकसित करने वाली कंपनी के वाइस प्रेजीडेंट (प्रोजेक्ट) सुभाष राघव का कहना है कि आधे से अधिक निवासियों ने सालों से मेंटेनेंस शुल्क जमा नहीं करवाया है। ऐसे में बिना पैसे सेवाएं उपलब्ध करवाना मुश्किल होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली संबंधित सभी कार्य उनकी ओर से पूरा है, मेंटेनेंस के करीब साढ़े 8 करोड़ रुपये बकाये का भुगतान होते ही आगे का काम शुरू कर दिया जाएगा।