गांव बीड़ कालवा के ग्रामीणों से मिले समाजसेवी संदीप गर्ग
बाबैन, 16 फरवरी (निस) गांव बीड़ कालवा के ग्रामीणों ने समाजसेवी एवं नेता संदीप गर्ग से मुलाकात की व आगामी चुनावों में उनका साथ देने का वादा किया। ग्रामीण प्रवीण कुमार, सुरेश कुमार, हर्ष, निर्मल कुमार आदि ने कहा कि...
Advertisement
बाबैन, 16 फरवरी (निस)
गांव बीड़ कालवा के ग्रामीणों ने समाजसेवी एवं नेता संदीप गर्ग से मुलाकात की व आगामी चुनावों में उनका साथ देने का वादा किया। ग्रामीण प्रवीण कुमार, सुरेश कुमार, हर्ष, निर्मल कुमार आदि ने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा क्षेत्र में कई प्रशंसनीय कार्य किये गये हैं। आज तक लाडवा हलके में तीन विधायक रह चुके हैं, परंतु किसी ने भी कोई कार्य नहीं किया, केवल वोट लेने तक का काम किया और वोट लेने के बाद दिखे तक नहीं, यह सरासर गलत है। वहीं, समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि लाडवा हलके के ग्रामीण व सभी मेरे अपने हैं और उनकी हर समस्या का समाधान करवाना प्राथमिकता है। यदि लाडवा हलके की जनता ने 2024 के विधानसभा चुनावों में विजयी बनाया तो विकास कार्यों की झड़ी लगा देंगे।
Advertisement
Advertisement
