
रोहतक, 28 जनवरी (हप्र)
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की पहल पर शनिवार को रोहतक में मंत्री संदीप सिंह को मंत्रिमंडल से हटाने और गिरफ्तारी की मांग को लेकर सामाजिक संगठनों व कई खाप पंचायतों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में आगामी दिनों में मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ जनांदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में लड़की के पिता, जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगमति सांगवान, राज्य महासचिव उषा सरोहा, अध्यक्ष सविता, कोषाध्यक्ष राजकुमारी दहिया, मनीषा, अनीता, सीटू की राज्य अध्यक्ष सुरेखा, महासचिव जयभगवान, उपाध्यक्ष सतबीर सिंह, राठी-रूहिल खाप के अध्यक्ष डॉ. सोमवीर सिंह राठी, कादियान खाप के प्रवक्ता ब्रह्मानंद कादियान, भारतीय किसान यूनियन के नेता व डागर खाप से दलजीत सिंह, वीरेंद्र डागर, रणबीर डागर, अनूप डागर, राजकुमार डागर, एक्स सर्विसमैन फेडरेशन से कैप्टन शमशेर सिंह मलिक, सर्व कर्मचारी संघ के नेता मनजीत पांचाल, प्रेम घिलोडियां, विकलांग अधिकार मंच से गायत्री, खेत मजदूर यूनियन के राज्य उपाध्यक्ष संदीप सिंह, एसएफआई के राज्य महासचिव मनजीत, किसान सभा के राज्य सचिव सुमित सिंह, नागरिक मंच रोहतक के संयोजक लाभ सिंह हुड्डा, हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति से सतबीर नांगल, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के राज्य महासचिव रामकिशन आदि नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी।
उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधिक मुकदमा दर्ज होने के बावजूद संदीप सिंह को मंत्रिमंडल से नहीं हटाया जा रहा और न ही उनकी गिरफ्तारी की जा रही है। चिंताजनक बात यह है कि मुख्यमंत्री भी बिना किसी जांच-पड़ताल के शिकायतकर्ता के आरोपों को अनर्गल बताकर जांच एजेंसियों को आरोपी को बचाने का संकेत दे चुके हैं।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें