नारनौल, 18 जनवरी (निस)
प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को शिक्षक डॉ. जितेन्द्र भारद्वाज द्वारा लिखित पुस्तक ‘ए पीस ऑफ स्काई’ का विमोचन स्थानीय यादव धर्मशाला में किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि जितेंद्र भारद्वाज द्वारा लिखित पुस्तक पारिवारिक व्यवस्था और मानवीय संवेदनाओं का जीवंत हस्ताक्षर है। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रामनिवास मानव ने कहा कि डॉ. भारद्वाज की साहित्य और शिक्षा पर बराबर पकड़ होने की वजह से ही पुस्तक मानवीय संवेदनाओं का श्रेष्ठ दस्तावेज बन पाया है। कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश लावनिया थे। इस मौके पर डा. भारद्वाज को बधाई देने वालों में जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन शर्मा, नगर परिषद के उपाध्यक्ष मनोज जांगिड़, नगर पालिका कनीना के चेयरमैन सतीश यादव, समाजसेवी राजकुमार यादव, प्रमोद शर्मा, सूबेदार मेजर कंवर सिंह यादव, राज्य एवं राष्ट्रीय शिक्षक अवॉर्डी राजेश भारद्वाज, परमानंद दीवान, प्राचार्य ओमप्रकाश मोरवाल समेत कई लोग मौजूद थे।