यमुनानगर, 1 अक्तूबर (हप्र)
पंचकूला में रविवार को आयोजित राज्य स्तरीय योग उत्थान सम्मेलन में जिले के आयुष योग सहायकों ने हिस्सा लिया।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ़ विनोद पुंडीर ने बताया कि पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटारियम में रविवार को राज्य स्तरीय योग उत्थान सम्मेलन आयोजित किया गया। आयुष योग सहायक दीपक बडोला ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में योग को बड़ावा देने के लिए प्रदेश के सभी 6500 गांवों में योगशाला खोलने का निर्णय लिया गया था। प्रथम चरण में अब तक एक हजार से अधिक योगशालाएं खोली जा चुकी हैं। इस मौके पर प्रीति विश्वास, मधु शर्मा, पूजा, निशा, सोनिया, सुनीता, हरप्रीत कौर, देवेंद्र, विकास सैनी, पुष्कर, अयोध्या व अन्य आयुष योग सहायक उपस्थित रहे।