अब तक 20573 मीट्रिक टन सरसों की हुई आवक
फतेहाबाद, 5 अप्रैल (हप्र)
जिला की विभिन्न अनाज मंडियों में सरसों फसल की आवक जोरों पर है। जिला में अब तक 20573 मीट्रिक टन सरसों फसल की आवक हुई है, जिसमें से 13536 मीट्रिक टन सरसों फसल की खरीद की जा चुकी है। उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि मंडियों से सरसों फसल के उठान कार्य भी लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 20573 मीट्रिक टन सरसों फसल की आवक हुई है, जिसमें से फतेहाबाद अनाज मंडी में 5383 मीट्रिक टन, भट्टू कलां में 2499 मीट्रिक टन तथा भूना में 12691 मीट्रिक टन शामिल है। इसके साथ ही जिला की मंडियों से 13536 मीट्रिक टन सरसों फसल की खरीद की जा चुकी है जिसमें से फतेहाबाद अनाज मंडी में 1200 मीट्रिक टन, भट्टू कलां में 1512 मीट्रिक टन तथा भूना में 10824 मीट्रिक टन शामिल है। उपायुक्त ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी सरसों की फसल को सूखाकर व तय मानकों अनुसार खरीद केंद्रों व अनाज मंडियों में लेकर आए ताकि उनकी फसल की जल्द खरीद हो सके।