मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्नेकमैन को कोबरा ने डसा, सांप को जंगल में छोड़ने के बाद करवाया इलाज

फतेहाबाद, 31 मई (हप्र) फतेहाबाद के गांव जांडली खुर्द में कोबरा सांप को पकड़ना स्नेकमैन को महंगा पड़ गया। कोबरा तेजी से स्नेक मैन पर झपटा और उनके घुटने पर डस लिया। हालांकि उन्होंने सांप को काबू कर उसे जंगली...
फतेहाबाद में शुक्रवार को स्नेकमैन पवन जोगपाल कोबरा के पकड़ते हुए व (दाएं) सरकारी अस्पताल में इलाज करवाते जोगपाल। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 31 मई (हप्र)

फतेहाबाद के गांव जांडली खुर्द में कोबरा सांप को पकड़ना स्नेकमैन को महंगा पड़ गया। कोबरा तेजी से स्नेक मैन पर झपटा और उनके घुटने पर डस लिया। हालांकि उन्होंने सांप को काबू कर उसे जंगली क्षेत्र में छोड़ दिया, लेकिन बाद में उसे अस्पताल में उपचाराधीन होना पड़ा। जानकारी के अनुसार जांडली खुर्द गांव में ईंटों के ढेर में लोगों ने सांप को छुपे हुए देखा। कोबरा प्रजाति का सांप काफी लंबा और फन फैलाए हुए थे। इसके बाद लोगों ने इस स्नेक मैन पवन जोगपाल से संपर्क किया। पवन ने गांव में पहुंचकर ईंटों के ढेर से सांप को बाहर निकाल लिया। वह उसे काबू करने का प्रयास कर रहा था कि इतने में ही सांप तेजी से उसकी ओर लपका। फुर्ती इतनी थी कि पवन के कुछ समझ आने से पहले ही वह उसके घुटने पर डस चुका था। पवन ने अपना कार्य जारी रखा और सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। इसके तुरंत बाद वह सरकारी अस्पताल पहुंचा और अपना इलाज करवाया। पवन ने कहा कि अकसर लोग सांप के डसने के बाद झाड़ फूंक में पड़ जाते हैं तथा डर जाते है जिससे जान पर बन आती है। झाड़ फूंक में समय खराब करने की बजाय तुरंत अस्पताल में जाकर इलाज करवाना चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Show comments