झज्जर, 22 अगस्त (हप्र)
सोनीपत के गांव हरसाना में पुलिस मुठभेड़ के बाद काबू किए गए चार तस्करों को पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है। इनसे चोरी की कई वारदातों का खुलासा होने का पुलिस ने दावा किया है। पूरे घटनाक्रम का खुलासा झज्जर पुलिस अधीक्षक डा.अर्पित जैन ने अपने कार्यालय में बुलाई प्रेसवार्ता में किया। इस दौरान मीडिया के सामने सभी चारों आरोपियों को लाया गया। विदित रहे कि झज्जर जिले मेें एक स्थान पर की गई नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक कैंटर का पीछा किया था। पुलिस को आशंका थी कि इस कैंटर में चोरी किए गए पशु हैं और चोरी की नीयत से ही यह लोग यहां पर आए हैं। लेकिन पुलिस को देखते ही इन पशु चोर गिरोह ने कैंटर सहित भागने का प्रयास किया। लेकिन बेरी डीएसपी प्रदीप के नेतृत्व में काम कर रही पुलिस टीम ने इस कैंटर का पीछा किया। उस दौरान पुलिस की गाड़ी को कुचलने का भी इस गिरोह की तरफ से प्रयास किया गया। गिरोह के सदस्यों ने पुलिस पर फायरिंग भी की, लेकिन सोनीपत के गांव हरसाना के पास पुलिस मुठभेड़ के बाद पुलिस आखिरकार गिरोह के इन सदस्यों को पकड़ने में सफल हो गई।