करनाल, 22 जुलाई (हप्र)
बिजली विभाग द्वारा लगाये गये स्मार्ट मीटरों से स्मार्ट सिटी के लोग परेशान हैं। इस मामले का लेकर बसंत विहार वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी बिजली उपभोक्ताओं के साथ बृहस्पतिवार को नेवल उप मंडल अधिकारी से मिले और उन्हें कॉलोनी वासियों के घरों के लगे स्मार्ट मीटर के एमसीओ अपलोड न होने के कारण आ रही परेशानियों से अवगत कराया। एसोसिएशन के प्रधान गुलाब पोसवाल ने कहा कि जब से कॉलोनी में पुराने मीटर उतार कर स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, तब से उपभोक्ताओं के बिल सही नहीं आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उनके बिलों को सही भी नहीं किया जाता और न ही स्मार्ट मीटर के एमसीओ को अपलोड किया जा रहा है। घरों में बिजली की खपत कम होने पर भी बिलों में राशि अधिक दर्शाई गई है, जिससे कॉलोनी के बिजली उपभोक्ताओं को अपने बिजली के बिल भरने में आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। एसोसिएशन के प्रेस सचिव रवि भाटिया ने कहा कि स्मार्ट मीटर बदले एक डेढ़ साल हो गए हैं,तब से अब तक बिजली उपभोक्ता बिजली को विभाग की लापरवाही का खमियाजा भुगतना पड़ रहा है। बिजली निगम को चाहिए कि कॉलोनी के बिजली उपभोक्ताओं की इस परेशानी को हटाने के लिए गली गली अभियान चलाकर उनकी परेशानियों को दूर किया जाए। इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव तनेजा महेंद्र सिंह सैनी, रवि भाटिया, पंकज व वासुदेव नौटियाल मौजूद रहे।
तुरंत समाधान का दिया आश्वासन
उप मंडल अधिकारी बिजली विभाग नेवल ने एसोसिएशन को आश्वासन दिलाया कि जो भी बिजली उपभोक्ता ऐसी समस्या बिजली दफ्तर में लेकर आएगा, उनका तुरंत समाधान किया जाएगा। बिजली निगम की टीम रूटीन में भी एमसीओ को ठीक कराने का काम कर रही है।