सोनीपत, 5 सितंबर (हप्र)
प्रताप स्कूल खरखौदा में शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों ने डॉ. डॉ. राधाकृष्णन के जीवन से प्ररेणा लेने का संकल्प लिया। वहीं जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर मन मोह लिया।
प्रात: कालीन प्रार्थना-सभा में विद्यालय के विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस पर कविता व भाषण द्वारा अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर विद्यालय के शिक्षकगण ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि डॉ. राधाकृष्णन ने कहा था कि -शिक्षक वो नहीं, जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन डाले, बल्कि वास्तविक शिक्षक वो है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करे। सभी विद्यार्थियों ने डॉ. राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
वहीं जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में विद्यालय में प्राइमरी के विद्यार्थियों ने राधा-कृष्ण की झांकी निकाली, नृत्य किया और मनमोहक गान प्रस्तुत किया। इस अवसर बाल-गोपाल के लिए मनमोहक पालना भी बनाया गया। नन्हें विद्यार्थियों ने पालने में बैठकर कृष्ण की छवि की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया, प्राइमरी प्रभारी नीतू दहिया, डॉ दीपिका दहिया ने विद्यार्थियों के बीच आकर उनके संग खेलते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।