चंडीगढ़, 12 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा में कोरोना की स्पीड लगातार धीमी पड़ रही है। कोरोना के पॉजिटिव केस ही नहीं, मरने वालों की संख्या में भी कमी आ रही है। बेशक, यह सुखद स्थिति कही जा सकती है, लेकिन त्योहारों के सीजन को देखते हुए सरकार को संक्रमण फैलने का खतरा भी बना हुआ है। इसी वजह से सरकार लोगों को जागरूक भी कर रही है।
मार्केट और भीड़भाड़ वाले इलाकों में मॉस्क लगाना पूरी तरह से अनिवार्य है। सरकार की कोशिश है कि घर से निकलने वाला हर व्यक्ति मॉस्क लगाए और बार-बार अपने हाथों को सेनेटाइज करे। प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 43 हजार 467 हो गई है। इनमें से 1 लाख 31 हजार 228 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 1056 नये पॉजिटिव केस आए हैं। अब प्रदेश में 38 दिनों में मरीजों की संख्या डबल हो रही है। पिछले 11 दिनों में राज्य में 10 हजार 253 मरीज आए हैं। 240 मरीजों की स्थिति क्रिटिकल है। इनमें से 206 मरीज ऑक्सीजन बैड पर हैं तो 34 वेंटिलेटर पर हैं। 24 घंटों के दौरान राज्य में 9 लोगों की मौत हुई है। हिसार में 3, झज्जर में 2 तथा गुरुग्राम, जींद, भिवानी व सिरसा में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है।
मैं संकल्प लेता हूं, सदैव मास्क पहनूंगा…
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए गए बेहतर प्रबंधों के चलते देश के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत करने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज फिर एक बार इस महामारी से लड़ने की प्रतिज्ञा लेकर प्रदेश के लोगों को अपना संदेश दिया। सोमवार को सीएम ने हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ से वही प्रतिज्ञा लेकर लोगों को इस महामारी से लड़ने का संकल्प दोहराया। मुख्यमंत्री ने प्रतिज्ञा लेते हुए कहा, ‘मैं मनोहर लाल संकल्प लेता हूं कि मैं कोविड-19 के बारे में सतर्क रहूंगा। मुझे और मेरे साथियों को इससे जुड़े खतरे को हमेशा ध्यान में रखूंगा। इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने के संबंधी सावधानियां बरतने का वचन देता हूं। सीएम ने कहा, ‘मैं कोविड से जुड़े आचार-व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिये प्रोत्साहित करने का भी वचन देता हूं। मैं सदैव मॉस्क/फेस कवर पहनूंगा। विशेषकर सार्वजनिक स्थलों पर। मैं दूसरों से कम-से-कम दो गज की दूरी बनाकर रखूंगा। मैं अपने हाथों को नियमित रूप से और अच्छी तरह साबुन और पानी से धोएंगे।
कहां कितनी मौतें
फरीदाबाद में 231, गुरुग्राम में 185, यमुनानगर में 122, करनाल में 111, अंबाला में 108, पंचकूला में 101, पानीपत में 98, कुरुक्षेत्र में 97, हिसार में 88, सिरसा में 72, रोहतक में 70, सोनीपत व फतेहाबाद में 48-48, जींद में 47, कैथल में 46, भिवानी में 43, रेवाड़ी में 34, झज्जर में 33, नूंह में 25, पलवल में 19, महेंद्रगढ़ में 8 तथा चरखी दादरी में कोरोना महामारी की वजह से अभी तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है।)
फैक्ट फाइल
0 प्रदेश में कुल 2 लाख 88 हजार 951 लोगों को क्वारंटाइन किया गया
0 एक लाख 16656 लोग अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर चुके
0 वर्तमान में 1 लाख 72 हजार 295 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया
0 स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक लिए 22 लाख 28 हजार 869 के सैम्पल
0 20 लाख 80161 की रिपोर्ट नेगेटिव, 5487 के नतीजे बाकी