पलवल, 28 अक्तूबर (हप्र)
बल्लभगढ़ में निकिता तोमर हत्याकांड को लेकर आज पलवल में लोग सडकों पर उतर आए और कई जगह धरना-प्रदर्शन कर रोष मार्च निकाला गया वहीं गुस्साए छात्र-छात्राओं ने नेशनल हाईवे पर बस अड्डा चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन कर हाईवे जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी युवाओं ने जमकर नारेबाजी भी की।
वहीं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व हरियाणा लोकसेवा आयोग के पूर्व सदस्य डा. हरेंद्र राणा के नेतृत्व में न्यू सोहना रोड स्थित महाराणा प्रताप भवन पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने दोषियों को फांसी की मांग की। डा. हरेंद्र राणा ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार तो कर लिया है परंतु जब तक ऐसे अपराधियों को फांसी की सजा नहीं होगी तब तक अपराधियों में कानून का डर नहीं होगा। उन्होंने मांग की कि केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो तथा एक महीने में दोषियों को फांसी की सजा सुनाई जाये।
प्रदर्शन में जिला युवा राजपूताना संगठन के अध्यक्ष खजान सिंह फिरोजपुर, हरेन्द्र भाटी, डा. भीमराव अंबेडकर कालेज के छात्र संगठन के अध्यक्ष भवानी ठाकुर, ललन ठाकुर, सुरेंद्र चौहान, अशोक चेयरमैन, तुषार गौड़, जगवीर सिंह, सागर गौड़, आशीष सिंह, संजय सिंह अध्यक्ष युवा सेवा संगठन आदि मौजूद थे।

सोनीपत में विभिन्न संगठनों का फूटा गुस्सा
सोनीपत (हप्र) : बल्लभगढ़ हत्याकांड को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। सामाजिक संगठनों ने जहां हत्यारोपियों जल्द फांसी की सजा दिलाने की मांग की है। वहीं, कई जगहों पर हत्याकांड के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। अटेरना गांव में करणी सेना ने भी पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया। वहीं, दूसरी तरफ पंजाब में बच्ची के साथ रेप कर जिंदा जलाने वालों को फांसी देने की भी मांग की गई। हत्याकांड को लेकर बुधवार को बजरंग दल तथा राष्ट्रीय महिला परिषद ओजस्विनी के सदस्यों ने डीसी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश मंत्री मुकेश कुमार, जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ढुल, जिला मंत्री देवेन्द्र सिंगला, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष साहिल, कृष्ण कुमार, नरवीर सैनी, सुनीता, नेहा आदि शामिल थे। पुरखास अड्डे पर पूर्व जिला पार्षद एवं कांग्रेस सेवा दल के जिला प्रधान संजय बड़वासनिया ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की।
‘लव जेहाद के खिलाफ बने सख्त कानून’
रोहतक (हप्र) : गांव बोहर के ग्रामीणों ने गांव में पंचायत कर बल्लभगढ़ हत्याकांड की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को कडी सजा देने की मांग की। पंचायत में प्रस्ताव पास किया गया कि सभी खाप पंचायतें अपने-अपने क्षेत्रों में लव जेहाद का विरोध करें व इसके खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग राष्ट्रपति से की जायेगी। पंचायत पूर्व अठगामा प्रधान रणबीर नांदल की अध्यक्षता में गांव बोहर स्थित चौपाल में हुई। पंचायत में पूर्व अठगामा प्रधान रणबीर नांदल व लोकहित संस्था के प्रधान चंचल नांदल ने कहा कि आरोपियों पर फास्ट ट्रैक अदालत में मुकदमा चलाकर फांसी की सजा दी जाये।
विहिप, बजरंग दल ने किया प्रदर्शन
रेवाड़ी (निस) : बल्लभगढ़ में छात्रा निकिता की हत्या को लेकर बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि फास्ट ट्रक कोर्ट द्वारा आरोपियों को जल्द फांसी की सजा दी जाए। इससे पूर्व नेहरू पार्क में कार्यकर्ता एकत्रित हुए और दिवंगत बेटी को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर बजरंग दल के लक्ष्मीनारायण शर्मा व हिंदू परिषद के नरेश जोशी ने कहा कि इस मामले को लेकर कांग्रेस चुप्पी साधे हुए है, जबकि सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों द्वारा की गई पूरी वारदात कैद है। इस मौके पर कैशव चौधरी, दिनेश कपूर, नरेन्द्र, राजकुमार यादव, अनिरुद्ध आर्य, दिलीप कुमार, रामस्वरूप अहरोदिया आदि उपस्थित थे।
मेवात में हिन्दू संगठनों ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
नूंह/मेवात (निस) : बल्लभगढ़ निकिता तोमर हत्याकांड के खिलाफ जिला नूंह (मेवात) में भी गुस्सा है तथा बुधवार को स्थानीय करणी सेना व अन्य हिन्दू संगठनों ने घटना के खिलाफ राष्ट्रपति को जिला उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा के मार्फत एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि मामले की सुनवाई त्वरित फास्ट ट्रैक अदालत में की जाए तथा आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए। वहीं, तावड़ू में भी बीती शाम हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों ने निकिता हत्याकांड को लेकर आक्रोष जताया। इस मौके पर करणी सेना से बलजीत राणा उजीना, प्रेमबीर वकील, सुदेश गर्ग, हरिओम, कीर्ति सोनी, मंजूलता आदि भी मौजूद थे।