रेवाड़ी, 2 सितम्बर (निस)
औद्योगिक क्षेत्र बावल के गांव पातूहेड़ा में बुधवार सुबह 6 बजे घर से ड्यूटी पर जाते समय आवारा सांड ने एक कर्मचारी पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हमलावर सांड को बंधक बनाकर प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेजाबी की।
जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय गुलकेश गांव पातूहेड़ा स्थित ल्यूमैक्स कंपनी में ऑपरेटर के पद पर पिछले 5 सालों से काम करता था। बुधवार सुबह वह घर से पैदल कंपनी में ड्यूटी पर जा रहा था। इसी दौरान अचानक एक सांड ने उसे सींगों से 10 फुट ऊंचा उछाल दिया। इससे पहले की वह स्वयं को संभाल पाता, सांड ने उसे पटक-पटक कर मार डाला।
प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने व आसपास के लोगों ने उसे बचाने का भरसक प्रयास भी किया, परंतु सांड पीछे नहीं हटा। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सरपंच रविदत्त, हुकम सिंह, धनपत सिंह, सीता राम, लाला राम, भरत सिंह आदि ने मांग की कि इन सांडों को तुरंत पकड़कर अन्यत्र छोड़ा जाए। गौरतलब है कि इससे पूर्व रेवाड़ी के कायस्थवाड़ा चौक पर युवा फोटोग्राफर संजय उर्फ डॉली की भी सांडों ने जान ले ली थी।