भिवानी, 4 अक्तूबर (हप्र)
बेमौसम बारिश व पानी की निकासी न होने से बर्बाद फसलों के मुआवजे तथा बाजरे की सरकारी खरीद शुरू कराए जाने की मांग को लेकर सोमवार को पूर्व विधायक रामकिशन फौजी ने इलाके के किसानों के साथ बवानीखेड़ा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। फौजी ने कहा कि बेमौसम की बारिश व खेतों में जमा बारिश के पानी की निकासी न होने की वजह से आज भी खेतों में कहीं पर दो तो कहीं पर ढाई फुट तक बारिश का पानी जमा है। जिसके चलते कपास, बाजरा, ज्वार की फसल खत्म होने की कगार पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा बार.बार शिकायत करने के बाद भी जिला प्रशासन ने किसानों के खेतों से जमा बारिश के पानी को बाहर नहीं निकलवाया। उन्होंने सरकार के बर्बाद फसलों का 50 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की।