हिसार (हप्र) : किसान संगठनों ने शनिवार को हिसार के विधायकों व सांसद के आवास के बाहर तीनों कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई। इस दौरान पुलिस ने हर विधायक व सांसद के घर की बेरिकेडिंग की हुई थी वहीं उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के घर के बाहर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। अर्बन एस्टेट स्थित डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आवास के दोनों तरफ पुलिस ने काफी बेरिकेडिंग की हुई थी वही किसानों ने नारेबाजी कर यहां पर तीनों कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई। बालसमंद रोड स्थित विधायक डॉ. कमल गुप्ता, सेक्टर 15 स्थित विधायक जोगीराम सिहाग के घर के बाहर भी किसानों ने प्रदर्शन कर कानूनों की प्रतियां जलाई। उधर, नारनौंद, हांसी व उकलाना में भी किसानों ने इसी तरह प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के बाद काफी किसान टोहाना रवाना हो गए। वहीं, उपायुक्त कार्यालय पर चल रहा बेमियादी धरना आज 40वें दिन में प्रवेश कर गया। आज धरने की अध्यक्षता वजीर सिंह लाडवा ने की व संचालन प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा ने किया।
एसडीएम कार्यालय के बाहर फूंकी प्रतियां
गोहाना (निस) : गोहाना के दोनों हलकों में भाजपा या सहयोगी दलों के विधायक या मंत्री नहीं हैं। ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को गोहाना-सोनीपत मार्ग पर स्थित उपमंडलीय परिसर में एसडीएम कार्यालय के बाहर तीनों नए कृषि कानूनों की प्रतियां फूंकी गईं। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन-चढ़ूनी गुट, समतामूलक महिला संगठन और जन संघर्ष मंच के प्रतिनिधि पहुंचे। प्रदर्शन में कृष्ण मलिक, दर्शन मलिक, रणबीर मलिक, अमित मलिक, भोला छिछड़ाना, राजेन्द्र सांगवान, सुरेन्द्र मलिक आदि ने भी भाग लिया।
जजपा कार्यालय का घेराव
बाढड़ा (निस): किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने रोष मार्च निकाल कर जजपा कार्यालय का घेराव किया तथा स्थानीय विधायिका द्वारा सुध न लेने पर रोष प्रकट करते हुए उसके सामने ही केन्द्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई। भाकियू अध्यक्ष धर्मपाल बाढड़ा की अध्यक्षता में आयोजित रोष मार्च को भाकियू महासचिव हरपाल भांडवा व प्रेरक एसोसिएशन प्रदेश संयोजक विनोद मांढी ने सरपंच गिरधारी मोद, सूबेदार चंद्रपाल चांदवास ने भी संबोधित किया।
खापों ने की आंदोलन की अगुवाई
चरखी दादरी (निस) : खापों की अगुवाई में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने सांसद, विधायक निवास का घेराव किया। इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्श किया और कृषि कानूनों की प्रतियां फूंकी। वहीं दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने देवेंद्र बबली की भाषा को अशोभनीय बताया और कहा कि सरकार टकराव की बजाय किसानों की समस्या का समाधान करना चाहिए। किसानों के रोष को देखते हुए प्रशासन द्वारा 4 डीएसपी की अगुवाई में 9 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे। किसानों ने बाढड़ा विधायक नैना चौटाला व सांसद धर्मबीर सिंह के निवास का घेराव करते हुए कृषि कानूनों की प्रतियां फूंकी।