अम्बाला, 4 अगस्त (नस)
अंबाला कैंट में आज मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल हरियाणा परिमंडल कार्यालय के बाहर नेशनल फेडरेशन ऑफ पोस्टल एम्प्लाइज यूनियन ने प्रदर्शन किया व रोषस्वरूप एक रैली निकाली । इस दौरान यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की । यूनियन नेताओ का कहना था कि 15 अगस्त को सरकार डाकघर बचत योजनाओं को आईपीपीबी लिमिटेड को सौंपने जा रही है जिसका वे विरोध करते हैं । 15 अगस्त को सरकार डाकघर बचत योजनाओं को आईपीपीबी लिमिटेड को सौंपने जा रही है। सरकार के इस फैसले के विरोध में नेशनल फेडरेशन ऑफ पोस्टल एम्पलाइज द्वारा मुख्य कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया व रैली निकाली गई। नेशनल फेडरेशन ऑफ पोस्टल एम्पलाइज अम्बाला के प्रधान नरेश गुप्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार हर सरकारी विभाग को प्राइवेट कर रही है। उसी कड़ी में सरकार डाकघर बचत योजनाओं को आईपीपीबी लिमिटेड को सौंपने जा रही है । उन्होंने कहा कि इन स्कीमों के 29 से 30 करोड़ ग्राहक हैं ।
उन्होंने कहा कि उन लोगों का इन स्कीमों में 10 लाख करोड़ रुपया लगा हुआ है । उन्होंने कहा कि वो बैंक 2 से सवा दो % ब्याज एक लिमिट में देता है जबकि डाक विभाग बिना किसी लिमिट के 4 % ब्याज अपने ग्राहकों को दे रहा है। 10 अगस्त को देश भर के डाक कर्मचारी एक दिन की सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे ।