महम (निस)
राजकीय महाविद्यालय में बृहस्पतिवार से दस दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला शुरू की गई। वरिष्ठ प्राध्यापक नित्यानंद ने इसकी शुरुआत की। वरिष्ठ प्राध्यापक नित्यानंद ने कौशल विकास की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। कार्यशाला की प्रशिक्षिका रितु सैनी द्वारा आश्वासन दिया गया कि कार्यशाला से विद्यार्थियों के कौशल में विकास होने के साथ-साथ व्यक्तित्व में भी निखार आएगा। कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय की महिला प्रकोष्ठ व सरस्वती शिक्षण संस्था के संयुक्त संयोजन द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान महिला प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सहायक प्रो. पिंकी रानी व रितु सहायक प्रो. एवं सहायक प्रो. ज्योति शर्मा मौजूद रहे।