देवेंद्र से एसआईटी की पूछताछ जारी : मोबाइल से मिली हजारों पन्नों की चैट, ऑडियो-वीडियो खंगाल रही साइबर टीम
ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 21 मई
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार मस्तगढ़ गांव निवासी देवेंद्र सिंह से विशेष जांच टीम (एसआईटी) की पूछताछ जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तारी से पहले देवेंद्र ने अपने मोबाइल का सारा डाटा डिलीट कर दिया था, लेकिन साइबर टीम ने उसे रिकवर कर लिया है।
मोबाइल से मिले डाटा में हजारों पन्नों की चैट, कई जीबी ऑडियो-वीडियो और संदिग्ध विदेशी संपर्कों के प्रमाण मिले हैं। देवेंद्र की बातचीत पाकिस्तान में रहने वाली एक महिला के साथ होने की पुष्टि हुई है। उसने कुछ फोटो भी पाकिस्तान भेजे थे। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या इन संवादों में किसी सैन्य या रणनीतिक जानकारी का आदान-प्रदान हुआ। डीएसपी गुरविंद्र सिंह ने बताया कि एसआईटी मामले की गहराई से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि मोबाइल डाटा का तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है और जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक किसी निष्कर्ष पर पहुंचना उचित नहीं होगा। देवेंद्र फिलहाल पुलिस रिमांड पर है और पूछताछ जारी है।