अम्बाला शहर, 30 अगस्त (हप्र)
विधायक असीम गोयल नन्यौला ने रक्षाबंधन के पर्व पर आज रिश्ता विश्वास का कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायत भवन के सभागार में अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र से आई बहनों से राखी बधंवाकर पर्व को हर्षोउल्लास के साथ मनाया। उन्होंने कहा कि वह बड़े खुशनसीब हैं कि रक्षाबंधन के त्योहार पर अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में आई बहनों ने उन्हें राखी बांधी है। इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष गुरप्रीत कौर, सीनियर डिप्टी मेयर मीना ढींगरा, मंडल अध्यक्ष पार्षद अर्चना छिब्बर, पार्षद मोनिका मल, पार्षद अमनप्रीत कौर, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रवेश वर्मा, पूजा, बीनू गर्ग, मनदीप राणा, अमन सूद, अनिल गुप्ता, संजीव गोयल, रणदीप रिंकू, राजेश शर्मा, रघुवीर नडियाली आदि मौजूद रहे।