सोनीपत, 10 सितंबर (हप्र)
पानीपत जिले के गांव नामुंडा में बहन ने अपने प्रेमी और उसके भाइयों के साथ मिलकर अपने सगे भाई की पीट-पीट कर हत्या कर दी। हत्या में किसी तरह का शक न रहे इसलिए उसे जहर भी दे दिया गया। मामले में थाना समालखा पुलिस ने मृतक युवक के पिता के बयान पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव नामुंडा निवासी सुनील ने थाना समालखा पुलिस को शिकायत दी कि गांव में खेती करता है और उसके 2 पुत्री पारूल, चारूल और पुत्र वंश है। वहीं, चारूल, बीएड की छात्रा है और बुधवार को कालेज जाने के लिए घर से निकली थी जबकि भाई वंश को शक था कि बहन चारूल की गांव के ही नगेंद्र के साथ मित्रता है।
चारूल के घर से निकलते ही वंश ने उसका पीछा किया और रास्ते में चारूल को आटो रिक्शा से उतर कर नगेंद्र की बाइक पर बैठते देख लिया। वंश ने पीछा कर दोनों को रोक लिया। इस दौरान वंश की नगेंद्र के साथ कहासुनी हुई, जो मारपीट में बदल गई। इधर, सुनील को सूचना मिली कि वंश बेहोशी की हालत में मंडी में पड़ा है।