सिरसा, 8 सितंबर (निस)
जिले में कोरोना का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को संक्रमण ने 46 और लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है अब जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढकर 1,910 हो गया है। जबकि 31 वर्षीय युवक व 61 वर्षीय एक बुजुर्ग की कोरोना के कारण मौत हो गई है। युवक फ्रेंडस कॉलोनी का रहने वाला था और उसे बुखार व सांस लेने की तकलीफ थी और वह शुगर का मरीज भी था। वहीं बुजुर्ग बरनाला रोड से है जोकि डेरा अस्पताल से अग्रोहा के लिए रेफर किया गया था जिन्हें बाद में गुरुग्राम के एक अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। दोनों की मौत के बाद यह आंकड़ा भी 26 हो गया है।
सीएमओ बोले
सीएमओ सुरेंद्र नैन के अनुसार मंगलवार को 46 नये केस में से एक जमाल, दो रानियां, एक चोरमार खेड़ा, दो चौटाला, पांच डबवाली, एक कुस्सर, चार बेगू, एक ऐलनाबाद सहित सिरसा शहर की अनेक कॉलोनियों से लोग शामिल हैं। जिनमें ज्यादातर लोग पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से पॉजिटिव आए है। जिला में अब तक 51043 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए भेजे गए थे जिनमें 38,330 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।