भिवानी, 31 अगस्त (हप्र)
एबीवीपी का फीस कम करवाने को लेकर धरना 9वें दिन भी जारी रहा। आज फीस वापस और कम करवाने को लेकर कुलपति के कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृतव विश्व विद्यालय इकाई के अध्यक्ष योगेश कुमार व छात्र नेता आशु पालुवास ने संयुक्त रूप से किया। कुलपति की अनुपस्थिति में कुल सचिव जितेंद्र भारद्वाज को शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन भेजा गया। विश्वविद्यालय कुल सचिव द्वारा सभी मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया गया। एबीवीपी के जिला प्रमुख परविंद्र ने कहा कि आज छात्रों की 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में ज्ञापन भेजा है। जिसमें 50 प्रतिशत फीस कम करवाने सहित कई अन्य मांगें हैं। इस मौके पर विभाग संयोजक राहुल वर्मा, जिला संयोजक चंद्रवीर आर्य, विश्वविद्यालय महासचिव सिद्धार्थ, उपाध्यक्ष दिपेश जांगड़ा, सचिव अंकित पंवार, नगर मंत्री भिवानी आरती, अजय रोहिल्ला, सचिन सनसनवाल, प्रवीण मौजूद रहे।