कैथल, 17 अगस्त (हप्र)
जजपा की छात्र इकाई इनसो के जिलाध्यक्ष व अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मलेन के पदाधिकारी शुभम गुप्ता द्वारा कोरोना महामारी के दौरान निस्वार्थ समाजसेवा करने पर जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में करनाल मंडल के आयुक्त संजीव वर्मा, उपायुक्त प्रदीप दहिया, पुलिस कप्तान लोकेंद्र सिंह, सीटीएम अमित कुमार ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि कोरोना दौर में शुभम गुप्ता ने समाजहित में सैनेटाइजर, मास्क व राशन वितरित किया था और सरकार, प्रशासन सहित हर वर्ग के लोगों ने शुभम गुप्ता की इस पहल की सराहना भी की थी।