त्रयोदशी पर श्री शिव शंकर भंडारा समिति ने लगाया भंडारा
सीवन, 26 अप्रैल (निस) श्री शिव शंकर मासिक त्रयोदशी भंडारा समिति द्वारा आज त्रयोदशी पर्व के शुभ अवसर पर 62वां मासिक भंडारा आयोजित किया गया। यह भंडारा कैथल-पटियाला मुख्य मार्ग पर अशोका रेडियोज के पास लगाया गया, जिसमें श्रद्धालुओं को...
Advertisement
सीवन, 26 अप्रैल (निस)
श्री शिव शंकर मासिक त्रयोदशी भंडारा समिति द्वारा आज त्रयोदशी पर्व के शुभ अवसर पर 62वां मासिक भंडारा आयोजित किया गया। यह भंडारा कैथल-पटियाला मुख्य मार्ग पर अशोका रेडियोज के पास लगाया गया, जिसमें श्रद्धालुओं को कढ़ी-चावल का प्रसाद वितरित किया गया।
Advertisement
समिति सदस्यों संगीत बंसल, अशोक गोयल व नरेश सिंगला ने बताया कि हर त्रयोदशी पर लगातार 62 माह से यह सेवा कार्य किया जा रहा है। भंडारे से पूर्व हवन का आयोजन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की गई।
उन्होंने त्रयोदशी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए त्रयोदशी पर भक्ति और सेवा का विशेष महत्व है।
Advertisement