श्री रामकथा सिखाती है जीवन जीने की कला : प्रवीणा भारती
बाबैन, 21 नवंबर (निस)
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से नयी अनाज मंडी बाबैन में पांच दिवसीय श्रीराम कथा का भव्य आयोजन शुरू हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबैन के सरपंच संजीव सिंगला व उनके परिवार द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच एसोसिएशन के प्रधान जितेन्द्र खैरा व ब्लॉक सरपंच एसोसिएशन के प्रधान दुनीचंद सैनी टाटका ने की। इस अवसर पर भाजपा मंडल बाबैन के अध्यक्ष जसविन्द्र जस्सी, बेरथला के सरपंच संदीप सिंह, रामसरन माजरा के सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश सैनी, बीड़ कालवा के कुलदीप सिंह सैनी, बरगट के बलवंत सिंह, जिला परिषद की पूर्व सदस्या रीना सैनी, कौशल सैनी रामसरनमाजरा, आढ़ती कृष्ण गोयल बाबैन, डॉ. ऋषिपाल, नरेश फौजी के अलावा अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे। श्री राम कथा में दिव्य गुरु आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी सुश्री प्रवीणा भारती ने प्रभु की कथा के महत्व से प्रभु भक्तों को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि श्री राम कथा हमें नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण जीवन जीने की कला सिखाती है। जीवन का उचित मार्गदर्शन हम भगवान श्री राम की कथा से प्राप्त कर सकते हैं। इसीलिए हमारे भारत में वैदिक काल से इस परंपरा का निर्वाह किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कथा में सुमधुर भजनों का गायन भी किया गया। कथा का समापन प्रभु की मंगल आरती से किया गया।
