कैथल (हप्र) :
श्रीकृष्ण कृपा सेवा समिति द्वारा राधा कृष्ण मंदिर में रक्तदान कैंप लगाया गया। इसमें मुख्य अतिथि कैथल विधायक लीला राम मौजूद रहे। रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। विधायक ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति हमें सिखाती है कि हमें मानवता की सेवा करनी चाहिए। इस मौके उनके साथ अशोक भारती, शिव शंकर पाहवा, राम कुमार नैन, नरेश मित्तल, दिनेश पाठक, अजय बनजानाभी मौजूद थे।