बल्लभगढ़, 8 सितंबर (निस)
सेक्टर 82 स्थित फ्लोरिडा सोसायटी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। सोसायटी के निवासियों ने स्थानीय विधायक राजेश नागर को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया। जहां नागर ने भगवान श्री कृष्ण का अभिषेक किया और लोकमंगल के लिए प्रार्थना की। आरडब्ल्यूए फ्लोरिडा सोसायटी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी सबसे अलग अंदाज व भव्य तरीके से आयोजित की।
इसमें सोसायटी के लोगों को झूमते गाते हर्षोल्लास के साथ सम्मिलित होते देखा गया। जन्मोत्सव में विभिन्न झांकियों के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का प्रदर्शन किया गया। विधायक राजेश नागर व सुरेन्द्र बिधूड़ी ने पहुंचकर सभी को भगवान के जन्मोत्सव की बधाई दी। इस आयोजन को भव्य बनाने में सोसायटी के महिला पुरुषों ने भरपूर मेहनत की। इनमें राजेश राय, प्रमोद कुमार, हैप्पी, अंकुर मेहरा, नीरज श्रीवास्तव, प्रवीण सारस्वत ने अहम भूमिका निभाई।