बल्लभगढ़, 4 अप्रैल (निस)
श्री लखदातार सेवा ट्रस्ट की ओर से अग्रवाल कॉलेज के प्रागंण में दूसरा श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा सहित पार्षद दीपक यादव, दीपक चौधरी, पूर्व पार्षद राव रामकुमार ने श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की ज्योत प्रचंड कर महोत्सव की शुरुआत की। इस दौरान मंत्री सहित सभी अतिथियों का ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सम्मान किया।
महोत्सव के मुख्य भजन गायक नन्द किशोर शर्मा अहमदाबाद थे। महोत्सव की शुरुआत नितिन श्याम दीवाना ने गणेश वंदना से की। श्याम बाबा भजन गायिका वंशिका ने बाबा के मधुर भजन गाकर सबका मन मोह लिया। महोत्सव के मुख्य भजन गायक नंदकिशोर शर्मा ने भी बाबा के भजनों का गुणगान किया। जिन भजनों को सुनकर श्याम बाबा भक्त अपने आप झूमने से खुद को नहीं रोक पाए। मनोज शर्मा ग्वालियर वाले ने अपनी मन को मोह लेने वाली आवाज से कजरारे कजरारे तेरे मोटे मोटे नैन, कहीं नजर ना लग जाये… होय होय नजर ना लग जाये। गाकर भक्तों का दिल जीत लिया।
आसाम के अनूप शर्मा, जयपुर के विकास गोविंद आदि गायक कलाकारों ने भी बाबा के भजनों से समा बांध दिया ओर पूरा प्रांगण श्याम बाबा के जयकारों से गूंजने लगा। इस बीच मंच का संचालन उमेश कुंडू ने किया।