चंडीगढ़, 21 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
कांग्रेस के हरियाणा मामलों के प्रभारी विवेक बंसल ने दावा किया कि बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी इंदू राज नरवाल की जीत होगी। उनका कहना है कि प्रदेश के लोग भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार से तंग आ चुके हैं और इससे तुरंत छुटकारा चाहते हैं। बरोदा उपचुनाव से सरकार की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी। उन्होंने पार्टी के सभी वर्करों को जारी संदेश में कहा है कि वे एकजुटता के साथ बरोदा में चुनाव प्रचार करें।
विवेक बंसल ने कहा कि बरोदा की जनता के सामने भाजपा-जजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने की जरूरत है। आज हरियाणा का हर वर्ग इस सरकार के कार्यकाल से व्यथित है। अब वक्त आ चुका है कि प्रदेश के किसान, मजदूर, बेरोजगार युवाओं, व्यापारी व अन्य वर्गों के लिए हम सब एकजुट होकर इस तानाशाह सरकार को धूल चटाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बरोदा उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर प्रदेश की राजनीतिक दिशा तय करेगी। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा तीन किसान विरोधी काले कानून लाए गए हैं। इन काले कानूनों का असर भी दिखना शुरू हो गया है। हरियाणा में जगह जगह लगातार समाचार प्राप्त हो रहे हैं कि फसल की सरकारी खरीद षड्यंत्र के तहत बेहद ही कम की जा रही है। इसकी वजह से मजबूरी में किसानों को अपनी फसल निजी एजेंसियों में न्यूनतम समर्थन मूल्य से बेहद ही कम दामों पर बेचनी पड़ रही है।
कानून व्यवस्था ध्वस्त, बेरोजगारी चरम पर
हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और बेरोजगारी चरम पर है। केंद्र और प्रदेश सरकार की नाकामियों और अनियोजित फैसलों से उद्योग-धंधे बर्बाद हो चुके हैं। भाजपा-जजपा सरकार के शासनकाल में हरियाणा में लगातार नए-नए घोटाले सामने आ रहे हैं। साथ ही, हरियाणा सरकार के कई जनविरोधी कदमों और नाकामियों व कुशासन से प्रदेश की जनता सीधे तौर पर प्रभावित हो रही है। आज हर हरियाणावासी इस सरकार के कार्यकाल से पूरी तरह से त्रस्त आ चुका है। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी द्वारा बरोदा उपचुनाव के लिए कांग्रेस के एक आम कार्यकर्ता और ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़े इंदुराज नरवाल को प्रत्याशी बनाया गया है।