ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पुलिस थानों में जांच अधिकारियों की कमी जल्द होगी पूरी : डीजीपी

पुलिस विभाग में शुरू हुए प्रमोशनल कोर्स, नियमित भर्ती तक जिलों में तैनात होंगे एसपीओ व होमगार्ड
Advertisement

चंडीगढ़, 22 जून (ट्रिन्यू)

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा है कि प्रदेश के पुलिस थानों में जांच अधिकारियों की कमी को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। पुलिस विभाग द्वारा प्रमोशनल कोर्स करवाए जाने की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। डीजीपी ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विभाग में कांस्टेबलों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Advertisement

सीईटी के आयोजन के बाद नए सिरे से विज्ञापन जारी किया जाएगा। विभाग में कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति और भर्ती प्रक्रिया नियमित कार्यवाही का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पुलिस की सहायता के लिए 11 हजार होमगार्ड कर्मी तथा एसपीओ तैनात हैं। इसके अलावा सरकार से एसपीओ भर्ती की मंजूरी मिल चुकी है। जिन जिलों में पुलिस कर्मचारियों की संख्या कम है वहां एसपीओ भर्ती किए जा सकते हैं।

प्रदेश के पुलिस थानों में जांच अधिकारियों की कमी पर डीजीपी ने बताया कि कोरोना के कारण विभागीय प्रमोशनल कोर्स बंद कर दिए गए थे, जिन्हें शुरू किया जा चुका है। जल्द थानों में हेड कांस्टेबल, एएसआई व एसआई जांच के लिए उपलब्ध होंगे। इससे पुलिस थानों में लंबित केसों में कमी आएगी।

डीजीपी ने बताया कि पुलिस द्वारा पुराने अपराधियों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है। जो आरोपी जमानत पर बाहर आकर अपराध कर रहे हैं उनकी जमानतें रद्द करवाई जा रही है। विभिन्न जिलों के एसपी के साथ बैठक करके यह निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे अपराधियों की सूचियां तैयार करके अदालती प्रक्रिया शुरू की जाए ताकि पुराने केसों में उनकी जमानतों को रद्द करवाया जा सके।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi Newsharyana news